मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत


खगड़िया से जिला संवाददाता करण कुमार की रिपोर्ट
मृत युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल



खगड़िया जिला के पसरहा थाना क्षेत्र के बगुलवा ढ़ाला पर शनिवार देररात्री मोटरसाईकिल दूर्घटना ग्रस्त होने से दो लोगो के मौत हो गई है, मिली जानकारी अनुसार बंधेहरा के 20 वर्षिय सूरज कुमार पिता कुणाल गोयल एवं
हर्षबंधन कुमार पिता प्रमोद चौरसिया किसी अतिआवश्यक काम से नवगछिया के तरफ मोटरसाईकिल से जा रहे थे तभी सामने से आरहे किसी आज्ञात वाहन ने ठोकर'मार दी इस घटना में दोनों मोटरसाईकिल सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही घटना की सुचना पाकर पसरहा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जाँच कर पोमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया ।