सिंघेश्वर मेले का एसपी ने किया उद्घाटन


सिंहेश्वर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

मंदिर न्यास समिति ने अपने दागदार छवि को कायम रखते हुए  इसबार भी जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की जगह एसपी संजय कुमार से मेले का उद्घाटन करवा कर विवाद को पुनः जन्म दे दिया । इससे पूर्व भी न्यास ने कई बार पूर्व में उद्घाटन कर्ता का नाम कार्ड में किसी और का तो उद्घाटन किसी और से करवाता आया है । आज निश्चित समय के अनुसार 11 बजे पुलिस अधीक्षक संजय कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी सह मंदिर न्यास समिति के सचिव वृंदा करात ,प्रखंड प्रमुख चन्द्रकला देवी , मंदिर न्यास समिति के सदस्य भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर एसपी ने कहा कि इस बार महाशिवरात्रि के मेले पहले की अपेक्षा ज्यादा भीड़ इकट्ठे होने की संभावना है । उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होने देगी । उन्हें उपस्थित जन समूह से कहा कि आप सब भयमुक्त होकर मेले का आनंद लें । एसडीओ ने कहा कि सिंघेश्वर हमेशा से ऋषि मुनियों की भूमि रही है यहाँ के लोग अतिथि सत्कार को ही अपनी सेवा मानते हैं , उसी का नतीजा है कि आज महाशिवरात्रि का मेला अपने परचम को लहरा रहा है । इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार , मुखिया प्रतिनिधि गैरिपुर राजेश रंजन झा , उप प्रमुख कृष्णा यादव सहित कई गण्यमान लोग मौजूद थे । उद्घाटन सत्र से पूर्व स्कूली बच्चों ने अतिथि के आगमन का स्वागत स्वागत गीत से किया ।