राजकीय मेला के लिए तैयारी जोर शोर से अधिकारियों की हुई बैठक

राजकीय मेला बाबा विशु राउत की तैयारी को लेकर अधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों की हुई बैठक



इमदाद आलम, चौसा


पूर्वोत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा विशु राउत राजकीय मेला की तैयारी को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर के सक्रिय सदस्य एवं बुद्धिजीवी लोगों के बीच साथ मेले की तैयारी को लेकर वार्तालाप की वार्तालाप के दौरान प्रखंड बीडीओ शिल्पी कुमारी वैध्या, सीओ आशुतोष कुमार ,थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल की मौजूदगी में हुई।बीडीओ  श्रीमती वैध्या ने  कहा  कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय मेला 14 अप्रैल से  शुभारंभ किया जाएगा और 14 से 17 तक होगी । मेला में सरकारी स्तर पर हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात की जाएगी। मेला परिसर में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए दो दर्जनों से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाई जाएगी। सीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर से तीन-चार किलोमीटर दूरी पर है वाहन को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी साथ ही साथ श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था के लिए मेला में भव्य पंडाल के साथ रोशनी एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी मेला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशक्त बल की तैनाती की जाएगी। अगलगी की घटना पर नियंत्रण के लिए अग्निशमन दस्ता तैनात किया जाएगा मेला परिसर में महिला और पुरुष के लिए अलग से पंडाल के साथ साथ सुलभ शौचालय का भी इंतजाम किया जाएगा।

भीड़ पर नियंत्रण के लिए आधे दर्जन जगह पर वीडियो लगाया जाएगा।


थाना अध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग आधे दर्जन जगह पर प्रशासनिक स्तर से बेरियर लगाया जाएगा मेला समिति के सदस्य कैलाश यादव रामदेव सिंह रघुनंदन यादव ,मुर्शीद आलम ,शंभू प्रसाद सिंह ,पूर्व मुखिया शशि भूषण सिंह पूर्व सरपंच मुन्ना यादव नीरज सिंह  ,उपेंद्र यादव, मिथलेश यादव, उमेश मंडल, यदुनंदन प्रसाद यादव ,गोपाल यादव आदि लोग मौजूद थे।