नदी में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी

नदी में युवक  का शव मिलने से इलाके में सनसनी



मो० चिंटू का शव कदवा के बालू घाट समीप कोसी नदी के मारा धार से बोरे में बरामद.

मृतक की पत्नी गुलशन खातून ने 29 मार्च को पुरैनी थाने में कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज.

युवक की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका.


इमदाद आलम,चौसा



मधेपुरा जिला अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार निवासी स्व० मो० यूसुफ के पुत्र मो० चिंटू उर्फ मो० आसिफ (25) का शव शुक्रवार की सुबह कदवा ओपी थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला (बालू घाट) समीप, कोसी नदी के मारा धार में मिला है. युवक कैथ्थाई लाल टीशर्ट व दाएं हाथ में रिंग (मठिया) पहना हुआ श्यामले वर्ण का है. सुबह करीब 7:00 बजे कुछ स्थानीय किसानों की नजर जब उस शव पर पड़ी तो यह बात पूरे इलाके में फैल गई. शव को देखने हजारों लोगों की भीड़ वहां जमा हो गए. पर किसी ने भी शव को पहचानने से इंकार कर दिया. आशंका बताया जा रहा है कि युवक की हत्या एक दिन पहले गला दबाकर किया गया है. उसके नाक से खून बह रहे थे. लाश मिलने की सूचना मिलते ही कदवा ओपी थानाध्यक्ष बीके राय ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. जिसे अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराकर, शव नदी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार को सुपुर्द कर दिया.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को ही मृतक की पत्नी गुलशन खातून ने अपने पति मो० चिंटू की बरामदगी को लेकर पुरैनी थाने में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि चिंटू 27 मार्च को करीब 9:00 बजे रात में हीं घर से खाना खा कर मोटरसाइकिल बीआर 43पी 4569 से निकला था. सुबह तक वापस नहीं आने पर काफी खोजबीन किया गया. लेकिन कहीं से भी कोई अता-पता नहीं चल पा रहे थे. खोजबीन के दौरान ही कल पुरैनी के अंम्भो वासा से धनाबसा सड़क मार्ग के बगल में बौकू सिंह के बासा समीप वह मोटरसाइकिल लावारिस रूप में दुर्गापुर निवासी गाड़ी हॉनर को मिला था. तभी से परिजन काफी चिंतित थे. चिंटू का शल मिलने के बाद चौसा व पुरैनी थाने की मदद से जब इसकी सूचना परिजनों को दी गई तो उन्होंने शव को देखकर पहचान लिया. देर शाम को परिजन शव लेने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचा गया था. वहीं अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस हर एंगल से हत्या का कारणों का पता ढूंढने में लगी हुई है। we will