रमेशचंद्र वर्मा की रिपोर्ट
मधेपुरा में शांतिपूर्ण ढंग से D. El. Ed का परीक्षा आज सम्पन्न हुआ । यह चौथी सेमेस्टर की परीक्षा 15/03/2019 एवं 16/03/2019 को होगी । यह एग्जाम तीन सब्जेक्ट Learning in Art, Health, Physical and Work Education at Elementary Level (508), Learning Social Science at Upper Primary Level (509) या Learning Science at Upper Primary Level (510) में में आयोजित किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह कोर्स भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है और इस समय सर्विस में मौजूद अप्रशिक्षित सभी टीचर्स को मार्च 2019 तक यह कोर्स पूरा करना जरूरी है।