चौसा में तीन देसी कट्टा व 7 चक्र गोली के साथ सिपाही हत्याकांड के छंगूरी यादव सहित तीन गिरफ्तार


इमदाद आलम, चौसा मधेपुरा


चौसा में भारी मात्रा में हथियार व गोली के साथ सिपाही हत्या कांड के एक अभियुक्त सहित तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।गुरुवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर उदाकिशुनगंज डीएसपी सीपी यादव ने पत्रकारो को बताया कि  चौसा थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ बदमाशों के ठिकाने पर बुधवार की मद्य रात्रि में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान भटगामा निवासी अलग -अलग कांड के  फरारी अभियुक्त छंगूरी यादव सहित भटगामा के ही नरेश यादव,और  शिवम कुमार को तीन देशी कट्टा,7 चक्र जिंदा कारतूस के साथ  गिरफ्तार किया है।डीएसपी श्री यादव ने बताया  कि नवगछिया थाना के सिपाही को ढोलब्ब्ज बाजार में गोली मारकर छंगूरी यादव 2004 में हत्या एवं चौसा थाना में 2002 में सरकारी काम बाधा डालने एवं 2018 में भटगामा चौक पर रंगदारी हवाई फारिंग सहित संगीन आरोप के  कई मामले में फरार चल रहे। छंगूरी यादव को सिपाही हत्याकांड में  न्यायालय द्वारा सजा भी सुनाई गई थी। जिसमें वह बेल पर बाहर थे ।उनके बाद  फरार चल रहे थे। बुधवार को मध्य रात्रि में पुलिस ने भटगामा के छंगूरी यादव के साथ एक लोडेड देशी कट्टा सहित चार जिंदा कारतूस,वहीं नरेश यादव के पास से एक लोडेड देशी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस और राजकपूर चौधरी के पुत्र  शिवम कुमार के साथ एक लोडेड देशी कट्टा को पुलिस ने बरामद किया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त को मामला दर्ज जेल भेज दिया गया है।

सर्च अभियान के दौरान लौआलगान में 20 लीटर देशी शराब बरामद



पुलिस द्वारा चलाई विशेष छापेमारी अभियान के दौरान बुधवार की रात्रि दो अलग अलग ठिकानों पर 20 लीटर देशी शराब को बरामद किया है।हालांकि बरामदगी स्थल से शराब तरस्कर पुलिस के चंगुल भागने में सफल रहे।थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया बुधवार की मध्य रात्रि में लौआ लगान पश्चमी पंचायत के वार्ड 4 सुबोध सिंह के ठिकाने से  एक प्लास्टिक के गिलन में  10 लिटर एवं  जद्दू सिंह के ठिकाने से एक प्लास्टिक के गिलन में 10 लीटर कुल मिलाकर 20 लीटर देशी शराब को बरामद किया गया है।पुलिस ने दोनो तरसस्कर पर शराब अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।