बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट अगले सप्ताह किया जाएगा जारी

इंटरव्यू के लिए बुलाए गए टॉपर्स, इसी सप्ताह जारी हो सकते हैं 10वीं के परिणाम

: बिहार विद्यालय परीक्षा समित (BSEB) के मैट्रिक (10th) का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है। समिति ने 10वीं के टॉपर्स को इंटरव्यू के लिए बुलाना शुरू कर दिया है। टॉपर्स कर इंटरव्यू पूरा होने के बाद मैट्रिक रिजल्ट जारी किया जा सकता है। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को जानकारी दी थी बिहार बोर्ड (BSEB) 10 कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2019 का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। माना जा रहा है इसी सप्ताह 5 अपैल तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार बिहार बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन से लेकर बोर्ड फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कराई थी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए कई सख्त कदम भी उठाए गए थे।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिए परीक्षा 2019 का परिणाम बेहतरीन रहा-
30 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ था जिसमें 79.67 फीसदी छात्र पास हुए। इस साल जबरदस्त नतीजे आने के बाद बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि रिजल्ट बेहतर आने का सबसे बड़ा कारण परीक्षा पैटर्न में बदलाव बना। इसबार सभी विषयों में 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गये थे। इसकी वजह से भी छात्रों के प्रतिशत और टॉपरों के अंक में बढ़ोतरी हुई है। रिजल्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के रिजल्ट ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में कई कीर्तिमान एक साथ स्थापित कर दिये। बिहार बोर्ड देश का पहला ऐसा बोर्ड बन गया, जिसने सबसे पहले रिजल्ट घोषित किया।