लोस चुनाव की पूर्व संध्या चौसा सघन वाहन,हड़कंप




इमदाद आलम, चौसा मधेपुरा

 चौसा में लोक सभा चुनाव की शांति पूर्ण  मतदान कराने को लेकर चौसा थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल के नेतृत्व में जगह जगह सघन वाहन चेकिंग की गई ।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चौसा थाना चौक,भटगामा जीरोमाइल,कलासन चौक,चौसा रुपौली रोड, चौसा फुलौत रोड सहित दर्जनों जगहों पर छोटी एवं बड़ी वाहन की सघन जांच की गई।इस दौरान थानाध्यक्ष ने स्वयं कार, ट्रक एवं बाईक को रोककर उसकी डिक्की सहित उसमे बैठे ड्राईवर एवं अन्य व्यक्ति की सघन जांच की ।बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल  सहित एसएसबी के जवानों के वाहन जांच से इलाके भर में हड़कंप मच गई है।