अतिक्रमण बूथों को कराया खाली दबंग गिरफ्तार भेजे जेल।



वर्षो से सरकारी स्कूल की जमीन दंबगों ने कर रखा था कब्जा


इमदाद आलम, चौसा मधेपुरा


मधेपुरा जिले चौसा प्रखण्ड के फुलौत में सरकार स्कूल की जमीन पर वर्षो से अतिक्रमण कर कब्जा जमाने वाले दबंगई व्यक्ति को महंगा पड़ गया।पुलिस ने दबंग पशुपालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामला फुलौत ओपीथाना क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला की है।जिससे
की बूथ संख्या241व 242 पर दबंगों ने कर रखा है अतिक्रमण । उक्त खबर पर  संज्ञान लेते हुए रविवार की देर शाम बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ सीओ आशुतोष कुमार की मौजूदगी व  चौसा थानाध्यक्ष राजकिशोर,फुलौत ओपी अध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने स्थल पर जाकर वर्षो से पशु बांधकर  अतिक्रमण कर रखा था।दंबग पशु पालक फुलौत पश्चमी के विनोद यादव को अतिक्रमण खाली नही करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर अतिक्रमित जमीन को खाली कराया गया।इस दौरान अधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों ने लोगो को भयमुक्त होकर मतदम करने की लोगो से अपील की।अधिकारी के निर्देश पर पुलिस बलों ने अतिक्रमन सामग्री को अपने कब्जे में लेकर दबंग अतिक्रमण कारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।