राहुल की एक झलक पाने के बेताब थी जनता



सुपौल से शम्भू झा और रमेश की रिपोर्ट

राहुल की एक झलक पाने के  बेताब थी जनता गांधी मैदान सुपौल में महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन के समर्थन में शनिवार को आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आंधी तूफान में खड़े रहकर और आधी रोटी खाकर चौकीदारी करने वाले चौकीदारों को नरेंद्र मोदी ने बदनाम कर दिया है। बिहार के चौकीदार ईमानदार होते हैं। वे जिस बैंक के आगे खड़े हो जाते हैं वहां चोरी नहीं होती।...

सुपौल। शनिवार को स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने आये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की एक झलक पाने को लेकर लोग बेताब दिखे। हाथों में कांग्रेस का झंडा, सिर पर टोपी उत्साह से लवरेज भीड़। हर किसी की नजर बेसब्री से इंतजार कर रही थी। बेसब्री ऐसी कि तपती धूप का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था। इसको लेकर निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व से ही लोगों का गांधी मैदान में जुटना शुरू हो गया था। वह पल भी आया जब राहुल का हेलीकॉप्टर मैदान के उपर मंडराया तो भीड़ से जिदाबाद के नारे गूंजने लगे। लोगों का उत्साह इस कदर बना था कि लोग हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे। थोड़ी देर बाद जब राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से उतरकर मंच पर पहुंचे तो लोग अपनी जगह खड़े होकर एक झलक देखने को बेताब हो उठे। भीड़ से एक आवाज आई बिलकुल पिता पर गए हैं। लोगों में इस बात की भी उत्सुकता थी कि राहुल कैसे दिखते हैं और कैसे बोलते हैं। राहुल को देखने की लोगों में ऐसी ललक थी कि कोई सिर उठाकर तो कोई कुर्सी पर खड़े होकर एक नजर देख लेना चाहते थे। जब राहुल गांधी संबोधन को मंच पर खड़े हुए और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करने लगे तो इस वक्त लोगों की उत्साह और कई गुणा बढ़ गई। ज्योंहि राहुल गांधी अपने संबोधन के क्रम में चौकीदार बोलते थे कि भीड़ से चोर-चोर की आवाज गूंज उठती थी। राहुल के संबोधन को सुन एक 75 वर्षीय बुजुर्ग मदनेश्वर झा ने कहा कि इनके संबोधन की शैली तो बिलकुल राजीव गांधी जैसी लगती है। राहुल की बात-बात में लोगों की तालियां इस बात की गवाही दे रहा था कि लोग राहुल की बातों को ध्यान से सुन रहे थे।