Top News

शिवान में भी चुनाव का सरगर्मी तेज


राज जयसवाल की रिपोर्ट

बिहार लोकसभा के हाट सीटो मे शामिल सिवान मे भी चुनाव सरगर्मी जोर पकड़ रही है। सिवान लोकसभा सीट से RJD प्रत्यासी हिना सहाब 22 अप्रैल को नामंकन की प्रचा दाखिल करेगी ।नामकंन करने से पहले रोड शो करने की खबरे आ रही है जिसमे तेजस्वी यादव, हम सुर्पीमो जीतनराम माँझी , मुकेश साहनी और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के शामिल होगे ।स्थानिय नेताओ की माने तो भारी संख्या मे जनसमुह जुटाने की तैयारी हो रही है और अपने पक्ष मे हवा बनाने की कोशीश होगी ।नामंकन के बाद पुलिस लाईन मे बिशाल जनसभा होगा ।
हिना सहाब के सामने इस बार मैदान कविता सिह है जो जदयु से अभी दरौधां से बिधायक है ।
बताते चले कि हिना सहाब पुर्व साँसद और बाहुबली नेता सहाबुदिन की पत्नी है ।
और नया पुराने