मेले के पूर्व संध्या पर अधिकारियों ने किया बाबा विशु राउत राजकीय मेले का निरीक्षन



इमदाद आलम चौसा मधेपुरा

बाबा विशु राउत मेले के पूर्व संध्या एसडीओ व डीएसपी ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारीयो ने मेला परिसर में लगे सार्वजनिक शौचालय,हेण्डपम्प और सांस्कृतिक मंच सहित मेले में लगी खेल,खोलने की दुकान सहित अन्य जगह की भ्रमण की।निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने स्थानीय थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल,सीओ आशुतोष कुमार को निर्देश देते हुये कहा कि मेले के मुख्य द्वार सहित लौआलगान में लगने वाली  हाट वाली  दुकान मेले में सड़क के किनारे नहीं लगेगी ।मेले परिसर में पर्याप्त स्वयंसेवक की नियुक्त किये जाने की मेला समिति को निर्देश दिया।एसडीओ ने कहा कि मेले में पर्याप्त विजली के लिए विजली बिभाग को कड़ी निर्देश दी गयी है।इस मौके पर बीडीओ शिल्पी कुमार बेध्या, सीओ आशुतोष कुमार,थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, मेला सर्वोच्च समिति के रामदेव सिंह,रघुनंदन प्रसाद यादव,चरवाहा कल्याण संघ के कैलाश यादव, उपेंद्र यादव,सुधीर सिंह, निवास चन्द्र यादव,सिकन्दर यादव,एसआई भवेश प्रसाद चौधरी,एएसआई हबीब उल्लाह,अर्मेन्द्र सिंह,विश्वनाथ यादव,उमेश यादव,छोटे शर्मा,जयकांत पंडित,सदैव यादव आदि मौजूद थे।