बाबा विशुराउत राउत चार दिवसीय मेला आज से शुरू,मेला की तैयारी पूर्ण



बाबा विशु राउत चार दिवसीय राजकीय मेले का उद्घाटन करेंगे उदाकिशुनगंज एसडीओ



-सांस्कृतिक भक्ति जागरण सहित बिहार प्रसिद्ध भगैत  रूदल पंजियार और भक्ति संगीत कलकत्ता के कलाकार लेंगे भाग


-राज्यस्तरी कुस्ती दंगलों में यूपी,झारखण्ड एवं क्षेत्रीय पहलवान आजमाएंगे अपने दांव-पेंच






इमदाद आलम,चौसा मधेपुरा



चौसा प्रखण्ड से महज सात किलोमीटर दूर चार दिवसीय बाबा विशुराउत राजकीय मेला 14 अप्रैल आज से शुरू हो गयी।जिला प्रशासन की तरफ से मेले की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। रााजकीय मेले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीओ सह मेला कमेटी अध्यक्ष एसजेड हसन शनिवार को मेला परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर कहा कि मेला का उद्घाटन का रूप रेखा पूर्ण कर लिया गया है ।जिसका उद्घाटन एसडीओ एवं मेले कमिटी क्व सदस्यो के संयुक्त रूप से किया जाएगा।
मेले की उद्धघाटन के बाद मेले परिसर आयोजित आखरां दंगल कुस्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ भी की जाएगी।वहीं सांस्कृतिक मंच पर बिहार के प्रसिद्ध भगैत गायन कलाकार रूदल पंजियार का कार्यक्रम के अलावे,बाबा की महाआरती दूसरे दिन कलकत्ता के मशहूर सांस्कृति जागरण के कलाकारों की प्रस्तुति होगी।जबकि तीसरे एवं चौथे दिन  मेले में क्षेत्रीय परम्परागत तरीके से मेले की आयोजन किया जाएगा। मेला को आकर्षक बनाने के लिए भव्य मंदिर प्रवेश द्वार,भव्य पंडाल एवं मंदिर को आकर्षक तरीके के रोशनी से सजाया गया है।एसडीओ ने कहा कि मेले में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम को लेकर मेले भर के लिए मेला थाना बनाया जाएगा वहीं मेले की नियंत्रण के लिए मेला नियन्त्रण कक्ष सहित 17 सेक्टर पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या पुलिस जवानों की तैनाती की जा रही है।मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ पर नियंत्रण के लिये चार चक्का,दो चक्का, टैक्टर के लिये अलग पार्किंग बनाया गया है।वहीं मेले में विधि व्यवस्था संधारण बनाये रखने के लिये चार अलग अलग चिरौरी मोड़, खोपरिया मोड़, मुर्गिया टोला स्कूल मोड़ सहित चार जगहों पर बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।।एसडीएम ने बताया कि मेले में  असमाजिक तत्वो पर नजर  रखने के लिए 10  जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। वही बाबा के समाधि पर दूध चढ़ाने वाली अद्धधभुत दृश्य को बड़े एलईडी पर लाइव टेलीकास्ट दिखाने की प्रबंध किया गया है। एसडीएम ने बताया कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए स्वास्थ्य सेवा स्टाल सहित रात्री ठहराव, 20 स्नानागार, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, अग्निशमन, बिजली आपूर्ति आदि की व्यवस्था की गई है।  लोगो को स्नान,पेयजल की समस्या से परेशानी नहीं हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में तीन जगहों पर नल सिस्टम एवं आधा दर्जन से अधिक हेंड पम्प लगाया गया है।

मेले में पुलिस कर रही लगातार कैम्पिंग

मेले में आये श्रद्धलुओं की सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम को लेकर मेले में एसपी मधेपुरा के निर्देश पर डीएसपी सीपी यादव चौसा थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल सीओ आशुतोष कुमार ,बीडीओ शिल्पी कुमारी बेध्या लगातार मेले की तैयारी सहित विधिव्यस्था संधारण को लेकर मेले में कैंप कर रहे है डीएसपी ने बताया कि मेले तक अस्थायो मेला थाना बनाया गया है ।वही  यातायात को सुचारू रखने के लिये विशुराउत मंदिर जाने वाली मुख्य मार्ग सहित अलग अलग जगहों पर पुलिस की बेरियर लगाया गया है।