इमदाद आलम, चौसा मधेपुरा
प्रखण्ड के चौसा पूर्वी पंचायत अंतर्गत लूटन टोला में अपने बाइक से दुर्घटना ग्रस्त होकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को आनन फानन में ग्रामीण एवं उनके परिजन की मदद से पीएचसी में भर्ती कराया गया।चौसा पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मी ने ईलाज के बाद उसे बेहत्तर इलाज के लिये भागलपुर माया गंज अस्पताल भेज दिया।घटना के संदर्भ में बताया गया कि लूटन टोला निवासी प्रदीप सिंह के 13 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार अपने घर पर रखे एक बाइक पास खेल रहा था। जिस दौरान को अचानक बाइक गिर गया। जिस कारण की सचिन के बाएं पैर गंभीर रूप से घायल हो गया है डॉ राजेश यादव ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर भागलपुर रेफर कर दिया।