बिहार के दो विधान परिषद सीट पर उपचुनाव की तिथि घोसित , 7 जुन को वोटिग होगा


 
राज जायसवाल सीवान

 बिहार विधान परिषद की दो रिक्त सीटो पर उपचुनाव 7 जुन को होगा।  भारतीय निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का  तिथि  जारी कर दिया है। भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिहार विधान परिषद की दो रिक्त सीटो चुनाव होने है वो भाजपा एमएलसी सुरजनंदन और राजद के सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसीन के असामयिक मुर्त्यु होने के बाद हुआ है।
 भारततीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के कारण इस उपचुनाव को आगे की तिथि बढ़ा दिए थे। चुनाव अयोग के मुताबिक उपचुनाव की प्रकिया 21 मई से शुरु होगा 21 मई को चुनाव की अधीसुचना जारी होगा 28 मई को नामंकन की अंतिम तारीख होगी 29 मई को नामंकन पत्रो की जाँच होगी 31 मई तक नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है। वही  चुनाव 7 जुन सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा , 10 जुन से पहले चुनाव की सारी प्रकिय् पुरी कर ली जाएगी , हम आपको बता दे कि भाजपा से एमएलसी सूरजनंदन का निधन 30 दिसम्बर 2018  को हुआ था इनका कार्यकाल 2020 तक था वही दुसरी और स्वर्गीय मोहसीन का कार्यकाल 2024  तक निर्धारित था इनका निधन 12 जनवरी 2019 को हुआ था ।