बिहार के लाल किक्रेट खिलाड़ी आशुतोष अमन को मिला अवॉर्ड



 राज जयसवाल की रिर्पोट

बिहार के क्रिकेट प्रेमियो को बहुत समय बाद खुश होने का मौका हाथ लगा है दरअसल 44 साल बाद बिहार के किसी क्रिकेटर को राष्टीय स्तर का कोई खिताब मिला है इस सदी मे पहली बार रणजी टाँफी खेलने उतरी बिहार रणजी टीम के कप्तान आशुतोष अमन को डोमेस्टिक क्रिकेटर आँफ द इयर पुरस्कार से नवाजा गया है मुबई मे आयोजित सीएट इंटरनेशनल अवाँडर्स  समारोह मे ये पुरस्कार हासिल किया इसमे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेटर आँफ द इयर और बेस्ट बैटसमैन भी घोसित किया गया है   घरेलु क्रिकेट सीजन 2018 -19 मे रणजी टाँफी के दौरान आशुतोष अमन ने आठ मैचो की 14 परियो मे रिर्काड 68  विकेट चटकाऐ थे इसके साथ ही एक सत्र मे सबसे अधिक विकेट लेने वाले महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का (65) विकेट का रिकाँड धवस्त कर दिया था तब भारतीय टीम के कई पुर्व क्रिकेटर और वर्तमान टीम के सदस्य ने इस लाजवाब प्रदशन की जमकर तारीफ की थी ।आशुतोष अमन एक हरममौला खिलाड़ी है जो अच्छी गेंदबाजी के साथ साथ बैटिग भी कर लेते है आशुतोष अमन इस सत्र मे कई मैचो मे कप्तानी भी की थी आशुतोष अमन मूल रुप से गया के रहने वाले है और भारतीय वायुसेना मे अभी सेवारत है ।हम आपको बता दे कि 2001 के बाद बिहार को रणजी टाँफी मे भाग लेने का मौका मिला है ।