पटना वासियो को रेलवे की एक बड़ी सौगात बंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में मिला



राज जयसवाल की रिर्पोट 

पटना के रेल से सफर करने वाले यात्रियो को रेलवे के तरफ से बड़ा तोहफा मिला हो पटना वासीयो को जल्द ही बंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने का मौका मिलेगा ये अवसर अगले वर्ष  तक मिलने की संभावना है दानापुर रेल मंडल ने वाराणसी से पटना होकर कोलकाता तक बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलेवे बोर्ड और रेल मंत्रालय के पास भेज दिया है बताया जा रहा है रेलवे ने सभ रेल मंडलो से  बंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का सुझाव मागा था जिसके बाद दानापुर रेल मंडल ने  ये प्रस्ताव रेल बोर्ड को दिया था इसके अलावा रेलवे ने अन्य रेल मंडल और जोनो से इस  ट्रेन को चलाने संबंधी प्रस्ताव मागे थे रेलवे सुत्रो के मुताबिक अभी इस वितिय वर्ष 2019 -20 मे बंदे भारत के 10 रैक तैयार हो जाएगी ।आइसीएफ चेन्नई मे बंदे भारत के रैको का निमार्ण कार्य चल रहा है दस रैक के उपलब्ध से पहले रेलवे बोर्ड ने नए बंदे भारत ट्रेन का रुट तय करने की योजना बना रहा है ।हम बता दे कि पहले भी रेल मंत्री पीयुष गोयल ने भी पटना से कोलकाता के बीच बंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा कर चुके है शुरुआत मे एक ही रैक से अप और डाउन मे वाराणसी से कोलकाता के बीच ट्रेन चलेगी ।अभी ये तय नही हुआ कि बदे भारत पटना से कोलकाता के बीच चलाने के लिए कौन रुट सही रहेगा बंदे भारत की स्पीड लगभग 130 किमी है इस ट्रैन ने वाराणसी से कोलकाता के बीच की दुरी कम हो जाएगी लगभग इस रुट पर 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी साढ़े सात घंटे मे कोलकाता पहुच जाएगी ।हम आपको बता दे कि पहला बंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है ।