केन्द्रीय सुरक्षा बलों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा तीन साल और बढ़ी


राज जयसवाल की रिर्पोट



केन्द्रीय सुरक्षा बलो के जवानो के लिए खुशखबरी है दरअसल सुर्पीम कोट ने केन्द्र सरकार की तरफ से दायर  विशेष अनुमती याचिका खारिज कर दी है जिसके बाद केन्द्रीय बलों के जवानो की सेवानृवित की उम्र सीमा 57 से बढ़कर  60 साल कर दिया गया है। सुर्पीम कोट के द्रारा कुछ दिन पहले केन्द्र सरकार विशेष अनुमति याचिका खारिज करने के बाद सेवानृवित की उम्र सीमा   बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है सुत्रो के अनुसार केन्द्र सरकार दिल्ली हाईकोट के आदेश को मई के अंत तक लागु कर देगी फैसला आने के बाद केन्द्र के वरिष्ठ अधिकारियो से विचार विर्मश चल रहा है कि केन्द्रीय बलो के सभी जवानौ को सेवानृवित आयु के बढ़ने का लाभ मिले फिलहाल मंत्रालय मे विभ्भिन स्तरो पर बातचीत चल रही है । बताया जा रहा है केन्द्र सरकार इस मामले मे इस माह के अंत कोई निर्णय ले सकता है अभी जवानो से लेकर उच्च अधिकारीयो का सेवानृवित की उर्म 57  साल है है। हम आपको बता दे कि सुर्पीम कोट ने दस मई को विशेष अनुमति याचीका खारिज कर दिया था याचिका मे कहा गया था मामला नीतिगत का है कोट को इस मामले मे हस्तक्षेप  से बचना चाहिए।