पटना हाईकोट ने शराबबंदी पर राज्य सरकार को फटकारा, पुलिस की कारवाई के बाद भी कैसे बिक रही है शराब






राज जायसवाल सिवान

पटना हाईकोट ने शराबबंदी पर राज्य सरकार को नसीहत देते हुए पुछा है कि पुलिस कड़ी कारवाई और निगरानी के बावजुद शराब शराब कैसे बिक रही है उच्च न्यालय ने  शराब बिक्री पर सवाल पुछाहै और राज्य सरकार से स्पष्ट रुप से बताने को कहा है कि  जब बिहार मे शराब पुर्ण रुप से बैन है फिर कैसे राज्य मे शराब लाया जा रहा है जगह जगह उत्पाद बिभाग के चेक पोस्ट है दिन रात गहन जाँच हो रही है ।जस्टिस अनिल कुमार ने उपध्याय ने राज्य सरकार से कई तरह के प्रश्न पुछे और सही तरह से जबाब नही दिया गया उच्च न्यालय ने एक माह के अंदर राज्य सरकार से जबाब मागा है न्यायमुर्ती डाँ अनिल कुमार हरियाणा से बिहार मे शराब से लदी ट्रक को पकड़े के जाने के क्रम मे जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे थे अब ये मामला एक महिने बाद फैसला होगा इसी दौरान पटना हाईकोट ने शराबबंदी पर सवाल करने लगा ।हम आपको बता दे कि बिहार मे आजकल चुनाव का समय चल रहा है और शराबंदी भी एक मुद्दा बना हुआ है एक तरफ जहाँ बिपक्षी पार्टी शराबबंदी को असफल बता रही है वही सता पर काबिज एनडीए के नेताओ ने शराबबंदी को पुर्ण सफल बता रहे है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव मे शराब बंदी को समाज मे एक अच्छा फैसला बता रहे है ।