नार्थ जॉन का चैम्पियन बना मधेपुरा



बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के  तीसरे दिन के मैच मैं खिलाड़ी से परिचय पात्र जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा उपेंद्र कुमार एवं मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता सुमित आनंद ने संयुक्त रूप से किए   बी एन मंडल स्टेडियम में मधेपुरा बनाम  सहरसा के बीच खेला गया। जिसमें  सहरसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  सभी विकेट खोकर 198 रन बनाए  सहरसा के तरफ से बल्लेबाज आशीष कुमार चौधरी 52 रन  ऋतुराज 27 रन   उज्जवल कुमार सिन्हा 25 रन  बनाए। मधेपुरा के तरफ से गेंदबाजी करते हुए किशोर कुमार तीन विकेट अंकित 4 विकेट  आजम अख्तर और अभिषेक आनंद एक एक विकेट लिए।  जवाब में खेलने उतरी मधेपुरा के टीम  6 विकेट से यह मैच जीत लिया। मधेपुरा के तरफ से  बल्लेबाज  गौरव राज 68 रन मोमिन हुसेन  और आयन कुवँर 37-37 रन  एहसान अंसारी 22 रन बनाए। सहरसा के गेंदबाज अनंत और हाशिम एक एक विकेट अनिकेत और न्यूटन एक-एक विकेट लिए।. निर्णायक की भूमिका में नैयर हसन पूर्णिया और दीपक कुमार खगड़िया।. स्कोरर अमन कुमार थे। मधेपुरा जिला  क्रिकेट संघ के सचिव सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में  पहली बार मधेपुरा में रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट मैच का 2दीन मैच खेला जाएगा। नॉर्थ जोन ग्रुप ए चैंपियन एवं नॉर्थ जोन ग्रुप बी चैंपियन के बीच खेला जाएगा। नॉर्थ जोन ग्रुप बी चैंपियन मधेपुरा जिला हुआ। मधेपुरा जिला का मैच नॉर्थ जोन ग्रुप ए चैंपियन के बीच 5  मई और 6  मई को 2 दिन का मैच खेला जाएगा। मधेपुरा बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा ।मौके पर मौजूद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण कोषाध्यक्ष संतोष कुमार झा जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता गोपी कृष्ण वीडियो ,भानु प्रताप ,गौरी शंकर,  संजीव कुमार। संतोष कुमार ,रिंकू कुमार ,रमेश कुमार, मधेपुरा अंडर-19 टीम के कोच राजेश अमन आदि खिलाड़ी गण मौजूद थे।