जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न


मुकेश कुमार झा मुख्य संपादक



कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन संत अवध कृति क्रीड़ा मैदान में फुटबॉल हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया बी पी मंडल इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित किया गया मधेपुरा जिला कबड्डी संघ मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया की खो - खो अंडर 14 बालक मध्य विद्यालय नेहाल पट्टी विजेता रहा जबकि होली क्रॉस मधेपुरा उविजेता रहा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय नेहालपट्टी विजेता रहा होली क्रॉस उपविजेता रहा वॉलीबॉल में उच्च माध्यमिक विद्यालय सरौनी कला विजेता रहा जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतापुर उपविजेता रहा हैंडबॉल में अंडर-14 बालक वर्ग वर्ग में कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर घैलाढ़ विजेता रहा 12-1 से गोल उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिया उपविजेता रहा वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में पारलेश्वर झा विजेता रहा उच्च विद्यालय गोठ वरदाहा उपविजेता रहा 9-1से  दुर्गा उच्च विद्यालय घैलाढ़ मधेपुरा को हराया वहीं बालिका वर्ग में अंडर -17 वर्ग में पारलेश्वर झा उच्च विद्यालय विजेता रहा 4-1 से   उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिकनोटवा घैलाढ उपविजेता रहा फुटबॉल बालक में शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय मधेपुरा की टीम ने दो गोल कर विजेता रहा वहीं बी एल हाई स्कूल मुरलीगंज टीम ने एक गोल कर उपविजेता रहा  प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किये शारीरिक शिक्षक अमरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, दुर्गा नंद प्रसाद ,अमित कुमार ,मनोज कुमार ,रितेश रंजन, सविता कुमारी ,मीरा कुमारी ,काजल कुमारी, बालमुकुंद प्रसाद यादव, पंकज कुमार ,सहायक शिक्षक उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिकनौटवा के रमण कुमार रंजन ,हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, हैंडबॉल के जिला सचिव दीपक प्रकाश रंजन , पारलेश्वर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र ,मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, बाल कृष्ण कुमार प्रेम कुमार मौजूद थे मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को बीपी मंडल इंदौर स्टेडियम में बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह करेंगे बी एन मंडल स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा