बाबा परशुराम रथ पूरे हिन्दुस्तान भ्रम करते हुए बाबा सिंघेश्वरनाथ नगरी पहुँचे ।



आज दिनांक 07 सितंबर 2019 शनिवार को *बाबा परशुराम रथ*  पूरे हिन्दुस्तान भ्रम करते हुए बाबा सिंघेश्वरनाथ नगरी पहुँचे ।  
 मुख्यवक्ता के रूप में आचार्य राजेश्वर जी ने कहा की बाबा परशुराम यात्रा का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण हिंदुस्तान में निवास करने वाले ब्राह्मण बंधुओं तक भगवान परशुराम के जीवन चरित्र व उपदेशों की जानकारी का प्रचार-प्रसार करना ताकि समाज की आने वाली व वर्तमान पीढ़ियों को पुनर्गठन कर उनके सम्मान को पुनर्स्थापित करने वाले अपने आराध्य श्री परशुराम जी के बारे में जान सकें । इसके साथ ही हिन्दुस्तान में विभिन्न भागों में बसने वाले ब्राह्मण बंधुओ को एक दुसरे के संपर्क में लाकर एकजुट करना व ब्राह्मण बंधु हैल्प लाइन की स्थापना करना भी इस यात्रा का उद्देश्य है । यात्रा में  700 जिला, 5000 तहसील,  7000 गाँव में भ्रमण करना है ।