हड़ताली शिक्षकों को जाप(लो०) का मिला साथ।

 
              बिहटा में अपनी मांगों को लेकर बैठे शिक्षकों के समर्थन में उत्तरी जन अधिकार पार्टी धरना में हुए शामिल हुआ जाप नेता

बिहटा:-बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बिहटा प्रखंड इकाई के द्वारा समान काम के समान वेतन एवं स्थायीकरण की मांग को लेकर बिहटा में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में शिक्षको को मिला जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक का समर्थन।

आज शिक्षकों के इस धरना में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के युवा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी जाप के प्रदेश सचिव डॉ श्याम नंदन सिंह सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच शिक्षकों की मांग को लेकर धरने में सम्मिलित हुए.

मौके पर जाप के युवा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने कहा कि शिक्षकों के साथ राज्य सरकार अन्याय कर रही है उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है समान काम का समान वेतन एवं स्थायीकरण उनका अधिकार है वह अपने अधिकारों को लेकर सड़क पर है राज्य सरकार उनको सड़क पर आने के लिए विवशता की हुई है जिससे स्कूलों में बच्चों का पढ़ाई ठप है।

जाप नेता रजनीश तिवारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को समान काम के समान वेतन देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है लेकिन शराबबंदी और दहेज बंदी के नाम पर मानव श्रृंखला बनाने के लिए उनके पास करोड़ो रूपये हैं विज्ञापन पर खर्च करने के लिए पैसे हैं लेकिन शिक्षकों को देने के लिए उनके पास पैसे नहीं है उन्होंने कहा कि शराबबंदी बिल्कुल फेल है और आज बिहार दूसरा सबसे बड़ा राज्य जहां दहेज के नाम पर महिलाओं को शोषित एवं प्रताड़ित किया जाता है शराबबंदी कानून को लेकर जाप ने कहा कि बिहार पुलिस के डीजीपी ने कहा है कि  बिहार पुलिस के संरक्षन में शराब की बिक्री हो रही है तो फिर कैसी शराबबंदी है घर-घर हर गांव शहर कस्बा में शराब की बिक्री हो रही है औऱ उसके नाम पर राजनीति क्यों?,

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रति बिहार सरकार की रवैया उदासीन है वह शिक्षकों को सड़क पर ला दी है शिक्षक समाज के अग्रणी पंक्ति के लोग होते हैं  बिहार एवं देश निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है उनके वेतन इतने नहीं हैं जिसमें वह अपने परिवार का बाल बच्चे का भरण पोषण कर सकें शिक्षक थाली पीट रहे हैं।

जाप नेता ने सरकार से मांग किया है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए उनको समान काम का समान वेतन मिले उनकी नौकरी को स्थायीकरण किया जाए आज पूरे बिहार में 4 लाख नियोजित शिक्षक हड़ताल पर है उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जन अधिकार पार्टी राज्य भर में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी और शिक्षकों को समय-समय पर उनके आंदोलन में जाप साथ देती रही है जरूरत पड़ेगी तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव जी भी बिहटा में उनके इस धरना में शामिल होंगे.

वही धरने में मौके पर जाप के प्रदेश सचिव डॉ श्याम नंदन सिंह, सूरज कुमार बिहार राज शिक्षक और समन्वय समिति के प्रदेश महासचिव आनंद कुमार मिश्रा, बिहटा प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार  ,प्रखंड उपाध्यक्ष मिथिलेश पासवान सहित सैकड़ों  शिक्षक शिक्षिकाएं दर्जनों जाप पार्टी1 कार्यकर्ता मौजूद थे ।
सुरज कुमार/बिहटा/पटना (बिहार)
रिपोर्ट- तेज़थिंक न्यूज़
सुरज कुमार/बिहटा/पटना (बिहार)
25/02/2020