आई प्ले आई लर्न स्कूल का वार्षिक उत्सव में बच्चों ने "गणपति बप्पा मोरिया" से कार्यक्रम का किया आगाज.....

राजपुर(बक्सर): आई प्ले आई लर्न स्कूल में गुरुवार को 9 नौवा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर एडीएम कुमार अनुज और सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार मैजुद रहे । वही विशिष्ट व सम्मानित अतिथि के रूप में बक्सर प्रेस क्लब अध्यक्ष शंशक शेखर , डॉ श्रवन तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह प्रखंड प्रमुख रीता देवी एवं आई प्लेयर डायरेक्टर बक्सर समीक्षा तिवारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्धाटन आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी।बच्चों द्वारा गणपति बप्पा मोरया से शुरुआत कर दर्शकों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने देश व समाज हित पर आधारित  नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।साथ ही अभिभावकों ने उस वही विद्यालय के बच्चों द्वारा मॉडल भी प्रस्तुत किया गया था।कार्यक्रम के उपरांत आगत अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाई गयी मॉडल को अवलोकन कर बच्चों की हौसला अफजाई की।कई बच्चों ने आगत अतिथियों के समक्ष अपने वैज्ञानिक सोच के मॉडल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।इससे लोग काफी प्रभावित हुए। वहीं दूसरी तरफ पुलवामा हमले में शहीद  सीआरपीएफ के जवानों की श्रद्धांजलि देते हुए  आई  प्ले आई लर्न के छात्र  ने  एक  नृत्य प्रस्तुत किए ।वही  कुंती देवी ने कहा कि लोगों ने बच्चों के अंदर संस्कार भाव देख विद्यालय की खूब तारीफ की।साथ ही ऐसे कार्यक्रम को सफल होने पर  शिक्षकों व  विद्यालय के प्रबंधक को बधाई दी। वही डायरेक्टर दिपक कुमार ने बताया की एक दिवसीय नामांकन फ्री मे किया जायेगा।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
        05/03/2020 
सुरज कुमार/पटना (बिहार)