बगहा में आग लगने से तीस लाख का सामान जलकर राख।



नौरंगिया थाना के मिश्रौलिया टोला मुजही गांव में आग लगने से छह लोगों का घर जला।
दमकल के सहारे आग पर काबू पाया गया।
बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना की मिश्रौलिया टोला मुजही गांव में सोमवार की सुबह एक घर में आग लगने से  लोगों का घर धू-धू कर जल गया। इस अगलगी में करीब पांच लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गया गई। सूचना पर  नौरंगिया, बगहा, से दमकल पहुंचा। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इस आग से आशिक मियां,  शदीक मियां, मुमताज मियां, अकबर मियां, गयासुद्दीन मियां किशोरी बीन का घर जलकर बुरी तरह राख हो गया है। आग की लपटें इतना तेज था कि लोग अपने-अपने घरों से कोई भी सामान नहीं निकाल सके हैं। इस अगलगी में उसका घर समेत अनाज, जेवरात, कपड़ा, नगदी, आदि सामान जलकर बुरी तरह राख हो गए हैं।संवाद प्रेषण तक गांव में आग लगने के कारणों का अब तक कोई अस्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही बगहा दो सीओ राकेश कुमार नौरंगिया थानाध्यक्ष राज कुमार, मुखिया बिहारी महतो, पूर्व पार्षद महेश्वर काजी आदि ने पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग कर घटना कि जांच शुरू कर दिया है।इस घटना की पुष्टि करते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि यह घटना कैसे हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्रभूषण शांडिल्य/ बगहा चंपारण