विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों मजदूरों की अस्पताल में हुई जांच


बाहर से 60 मजदूरों को रखा गया है डीएम एकेडमी में
बगहा एक प्रतिनिधि
फोटो 
मंगलवार की सुबह अनुमंडलीय अस्पताल में विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों मजदूरों की जांच हुई | जांच कर रहे हैं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर एसपी अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों मजदूर व लोगों की जांच की जा रही है | उन्होंने बताया कि अभी तक 80 लोगों की जांच की जा चुकी है और दर्जनों लोगों की जांच की जाएगी | उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जिन लोगों मैं सर्दी खांसी बुखार के लक्षण दिख रहे हैं वैसे लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा | साथ ही उनका टेस्ट भी कराया जाएगा | उन्होंने बताया कि सर्दी खांसी बुखार के लक्षण दिखने पर वैसे लोगों को अस्पताल परिसर में बनाए गए नर्सिंग वार्ड में आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा | वहीं पुलिस बल के जवानों के द्वारा भी लगातार नगर के वार्ड में घूम घूम कर लोगों को अपने घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है | साथ ही सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर लोगों को दंडित करने की भी कार्यवाही की जा रही है |
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
 चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण