गांवों में युवाओं की टोली पहुंचा रही है हरी सब्जी

लॉक डाउन का पालन घर में रह कर करना है। हालत सामान्य हुए बिना बगैर काम से बाहर नहीं निकलना है।
 
इसे लेकर लक्ष्मीपुर पंचायत के युवा रमेश के नेतृत्व में पांच-छह नौजवानों ने मिलकर घर घर रोज हरी सब्जी पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। ट्रैक्टर पर हर प्रकार की सब्जियां 
लदी है जो उचित कीमत लेकर लोगों को मुहैया करायी जा रही है। लोगों में इस महामारी को लेकर दहशत है। हर जगह-अलग अलग दामों में भारी अंतर रहने से मजबूर व मिडिल तबके के लोगों को काफी कठिनाई हो रही थी। स्थानीय मुखिया योगेन्द्र काजी ने बताया कि जितनी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा। इससे समाज का भला होगा। लोगों को महामारी से बचने का संदेश देगी।  हाट- बाजार की तरह हर प्रकार की साग व सब्जियां लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। नो-प्रॉफिट-नो-लॉस के तर्ज पर सब्जी की डिलेवरी घर,-घर कर रहे है।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण