जहां कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में इलाज को लेकर संसय बना हुआ है वहीं बाबा नगरी में नेपाल से आ रहे श्रद्धालुओं से लोग मिलने या बात करने से कतरा रहे हैं । मालूम हो की चीन से आये कोरोना कई देश मे पांव पसार रहा है । कोरोना नेपाल में भी पाँव पसार चुका है ।
-- मेले में आते हैं नेपाल से श्रद्धालु --
भोले बाबा की नगरी में लगने वाले एक माह के मेले में बिहार से सटे नेपाल से आने वालों श्रद्धालु की संख्यां हजारों में होती है । हर वर्ष शिवरात्रि में नेपाल से हजारों की संख्यां में बाबा की पूजा करने आते हैं । ऐसे में नेपाल में फैले कोरोना से मेले देखने आने वालों श्रद्धालुओं में आहोपोह की स्थिति उतपन्न होना लाजमी है । हालांकि बिहार में भी 26 नये मरीजो की पहचान की गई है ।
- परिसर में नहीं है कोई व्यवस्था -
कोरोना को लेकर मेला परिसर में न तो जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गई है न ही चिकित्सक की कोई व्यवस्था है। ऐसे में यदि कोरोना ने अपना असर दिखा दिया तो सम्भलना भी मुश्किल होगा ।
- कहते हैं सिविल सर्जन-
चिकित्सा पदाधिकारी आनंद भगत का कहना है की जिले के अस्पताल में इसकी व्यवस्था है । मेले में भी व्वयस्था की जा रही है ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
मुकेश कुमार/संवाद सूत्र , सिंहेश्वर
मधेपुरा