बिहटा:- महावीर नगर सेलेक्शन गारमेंट्स के बगल में आज स्टार ब्यूटी मल्टी सैलून का उद्घाटन भोजपुरी गायक अभिनेता खेसारी लाल यादव अभिनेत्री पूनम दुबे एवं स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
बता दे कि राजपुर निवासी और जाप पार्टी के प्रदेश सचिव बेसलाल कुमार यादव के इस सैलून उद्घाटन में पहुंचे खेसारी लाल यादव एवं एक्ट्रेस पूनम दुबे को देखने हेतु हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रही मुख्य मार्ग पर आवागमन कुछ देर के लिए ठप रहा है । वही खेसारी लाल यादव ने दर्शकों को भी संबोधित किया और कहा कि खेसारी आपका बेटा है आप सभी का प्यार दुआ सदैव मिलता रहता है बहुत खुशी हुई आपके बीच आकर मैं इस सैलून की ओपनिंग पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
वही मौके पर जाप नेता रजनीश तिवारी ,उप प्रमुख कुणाल कुमार, मनीष मुखिया, गुड्डू कुमार सिंह पिंटू उर्फ राम नगीना,दशरथ , समेत कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
08/03/2020
सुरज कुमार/बिहटा/पटना (बिहार)