ब्रेकिंग न्यूज़ शनिवार को मधेपुरा के जाजहट सबैला स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया।

मधेपुरा/ शनिवार मधेपुरा के जाजहट सबैला स्थित 781 करोड़ की लागत से बनकर तैयार जननायक कर्पूरी ठाकुर राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। चिकित्सकीय सेवाओं के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित जनसभा का दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री ने शुरुआत की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर 340 करोड़ रुपये की लागत वाली 2,502 योजनाओं का उद्घाटन एवं 2,161 योजनाओ का भी शिलान्यास किया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पौधा, पुस्तक, अंगवस्त्र एव  प्रतीक चिन्ह भेटंकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। वहीं इस दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एव ंअस्पताल, मधेपुरा से संबंधित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित की गयी।
समाज में सदभाव प्रेम और भाईचारा का करें माहौल कायम : वहीं अधिकारियों से अपील करते हुये उन्होनें कहा कि मेरे हाथ से आज इन योजनाओं को शिलान्यास करवायें हैं इसका ध्यान रखियेगा कि निर्धारित समय सीमा से पहले निर्माण कार्य पूरा हो जाय। साथ ही उन्होंने आपसी भाईचारे पर जोड़ देते हुए कहा कि समाज में सदभाव प्रेम और भाईचारा का माहौल कायम रहे इसके लिये हम सब को मिलकर प्रयास करना चाहिये। आखिर में लोगों से आह्वान करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि एकजुट होकर चलिये और बिहार को आगे बढ़ाते हुये देश के विकास में अपना योगदान दीजिये।
 समारोह को ऊर्जा तथा मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन सह मधेपुरा जिले के प्रभारी मंत्री बिजेद्रं प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, लघु जल संसाधन मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री रमेश ऋषिदेव, सांसद दिनेश चंद्र यादव, सांसद दिलेश्वर कामत, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सजंय कुमार ने भी संबोधित किया ।
 इस अवसर पर विधायक रत्नेश सदा, विधायक निरंजन कुमार मेहता, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, विधान पार्षद ललन सर्राफ, मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, जदयू जिलध्यक्ष विजेंद्र नारायण यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, भूपेद्रं नारायण मंडल, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय,  प्रति कुलपति प्रो डा फारुख अली, जननायक कर्पूरी ठाकुर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एव अस्पताल, मधेपुरा के प्राचार्य डा अशोक कुमार यादव, जननायक कर्पूरी ठाकुर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मधेपुरा के अधीक्षक कर्नल अहमद अंसारी, कोशी प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक कौशल किशोर, पुलिस उप महानिरीक्षक (कोशी) सुरेश  प्रसाद चैधरी, जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सजंय कुमार सहित जननायक कर्पूरी ठाकुर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मधेपुरा के चिकित्सकगण, नर्सेज, जीविका दीदियां एवं बड़ी 
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
विनीत कुमार/ मधेपुरा/ बिहार