दो अप्रैल को वेदना दिवस मनाएंगे शिक्षक: शैलेश पासवान


सोमवार को बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षक अपने पूरे परिवार सहित उपवास पर हैं। ध्यातव्य हो कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रदेश इकाई पटना के आह्वान पर 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। 
हड़ताल अवधि में ही कोरोना वाइरस जैसे खतरनाक बीमारी का प्रकोप कई देशों में फैल रहा है। हमारे शिक्षक इस बीमारी से बचाव के लिए प्रचार- प्रसार में लगे हुए हैं। ऑनलाइन जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।सूबे के मुखिया को एवं शिक्षामंत्री को शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति से अविलंब वार्ता कर लेनी चाहिए क्यों कि इनके जो माँग है वह बिल्कुल वाजिब है।इनके बाल- बच्चों के भविष्य को देखते हुये सेवाशर्त, राज्यकर्मी का दर्जा सहित शिक्षकों की बर्खास्तगी , निलंबन आदि के समस्याओं का निराकरण कर हड़ताल को खत्म कर देना चाहिए। BRSSSS प्रखंड इकाई बगहा 2 के सदस्य शैलेश कुमार पासवान ने कहा है कि जब तक सरकार हमारी मांगों पर विचार नही करती है, तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा। कोरोना से मरने की बात अलग, वेतन के अभाव में बहुत सारे शिक्षक भूखे मर जायेंगे। श्री पासवान ने तमाम नियोजित शिक्षकों से अपील भी किया है कि बिना वार्ता के हड़ताल समाप्त नहीं होगी।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण