आंधी तूफान से किसान की हो रही है हाल से बेहाल आखिर करें तो करें क्या


मधेपुरा / आलमनगर: मंगलवार को रात के आंधी, तूफान व वर्षा से किसान के मकई की फसल हुआ बर्बाद हो गया । जिसमें आलमनगर प्रखंड के खापुर के अधिकांशत किसान शामिल हैं, वहीं किसानों ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे मकई की फसल जो हम लोग सभी किसान लगाए थे । तुफान में फसल की क्षति ही नहीं हम लोग की कमर टूट गई एक तो हम सब कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं दूसरी तरफ दिन रात कमा कर खाने वाले व्यक्ति मजदूरी करके अपना किसी तरह भरण पोषण कर रहे थे। दूसरी तरफ ईश्वर को भी नहीं रहा नहीं गया और मंगलवार की रात में गरज कर बरस पड़े और आंधी तूफान से मकई की खेती हुआ बर्बाद पानी की वजह से गेहूं की जो कटाई हुई थी खेतों में सारा हुआ नष्ट  हो गया । हम लोग कृषि पदाधिकारी एवं किसान सलाहकार को खेतों तक जांच कराने हेतु  आग्रह किया गया है । सरकार से हम लोग अपील करते हैं  कि हम लोग को जीने का कोई तो उपाय दिखाएं अन्यथा फसल क्षति पूर्ति की भरपाई करने की कृपा करें । रवि फसल हमलोंगो का मुख्य फसल बर्बाद हो गया सरकार अब किया देगी हमें पता नहीं । मौके पर राजेश सिंह, पप्पू सिंह, पंकज सिंह, विनोद सिंह, मंगल सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
रामानंद कुमार मधेपुरा