सेंसर लगे गिद्ध को देखकर लोग सकते में, प्रशासन कर रही है जांच


 सीमावर्ती यूपी के रामपुर  सरेह के एक खेत में गिरे सेंसर लगे एक गिद्ध पक्षी मिलने से लोग सकते आ गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सेवरही पुलिस को दिए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची तमकुही वन क्षेत्र की टीम गिद्ध उठाकर वन रेंज ले गई। जहां गिद्ध को सुरक्षित रखा गया है। और इस संबंध में आवश्यक जांच चल रही है। इसकी जानकारी तमकुही वन क्षेत्र के वन अधिकारी रुपेन्दर कुमार चतुर्वेदी और सेवरही थाना के एसएचओ मु.रसीद खां ने बताया कि बकुलहवा रामपुर सरेह में एक खेत में जिंदा अवस्था में गिरा हुआ एक गिद्ध पक्षी बरामद कर लाया गया है। गिद्ध के पीठ पर सोलर सेंसर लगा है। और फंख पर सी 3 टैग है। पदाधिकारी द्वय ने बताया कि गिद्ध को सुरक्षित वन रेज के कमरे में बंद कर रखा गया है। गिद्ध के संबंध डीएफओ को सूचना व जानकारी दे दी गई है। वन कर्मचारियों को गिद्ध की देखभाल के लिए लगाया गया है। सेवरही के थानाध्यक्ष ने बताया कि सी 3 टैग के आधार पर वन विभाग जांच करेगा। बहरहाल इस संबंध में कुछ भी ठोस कह पाना मुश्किल है। सी 3 टैग कहां का है।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
 चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा पश्चिम चंपारण