पदाधिकारियों ने की बैंक मेनेजर के साथ बैठक। बैंकों में बढ़ते भीड़ को देखते हुए दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

जनधन खाते में रूपया आने से बैंकों में आए दिन उमड़ने वाली भीड़ और खाताधारियो की परेशानी को दूर करने को लेकर सोमवार को ब्लाॅक के सभाभवन में पदाधिकारियों ने बैंक कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने किया।आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंकों के मेनेजर शामिल हुए। बताया गया कि आए दिन लोगों के अंदर भ्रम फैल गया है कि खाते में आए रूपया वापस हो जाएगा। जबकी ऐसी कोई बात नही है। यह केवल अफ़वाह है। खाताधारियो को ऐसी किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देना चाहिए। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के बरतने की जरूरत है। बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने कहा कि बैंकों में सोशल डीस्टेंसी का ध्यान रखा जाए। लोगों का भ्रम दूर किया जाए। जिससे बेवजह लगने वाली भीड़ कम हो सके। मौके पर उपस्थित सभी शाखा प्रबंधक ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आये किसी भी मद की राशि लाभुकों का है। जिसे कभी भी निकाल सकते है। वो राशि वापस नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनधन खाते में अभी किसी भी प्रकार का होल्ड नही लगा हुआ। उन्हें केवाईसी की कोई आवश्यकता नही है। जनधन के किसी भी खाते से अपनी राशि निकाल सकते है। यथासंभव कोशिश करें कि यदि जरूरत न हो तो बैंक में अनावश्यक भीड़ नहीं लगावे। मौके पर सीओ शशीभूषन कुमार, थानाध्यक्ष किशोर कुमार, सीबीआई बीएम अवधेश कुमार मिश्रा, एसबीआई बीएम दिलीप कुमार, केनरा बैंक प्रकाश कुमार, बीओआई बीएम अमित कुमार, एसबीआई मुख्य प्रबंधक जीपी सिंह भी मौजूद थे।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
विनीत कुमार/ मधेपुरा