लॉक डाउन में शराब की खेप के साथ कारोबारी गिरफ्तार।


 लॉक डाउन में भी शराब कारोबारी एवं पुलिस कि आंख मिचौली की खेल बंद नहीं हो रही हैं। भैरोगंज थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी प्रशासन को खुला चुनौती दे रही हैं प्रशासन भी शराब कारोबारीयो को लागातार पकड़कर जेल भेज रही हैं लेकिन दूसरी तरफ शराब कारोबारी भी शराब बेचने को लेकर मानने के लिए तैयार नहीं हैं। बताते चले कि भैरोगंज थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे अचानक पुलिस को सामने देखकर मोटरसाइकिल पर सवार शराब कारोबारी भागने लगा। पुलिस को भी उसे भागते देख कर संदेह हुआ। फिर पुलिस उसके पीछे पड़ गयी। पुलिस को पीछे आते देख वह अपना संतुलन खो बैठा और कपर्धीका गांव के निकट त्रिवेणी नहर के किनारे मंकेशवर सिंह के खेत के समीप उसकी मोटरसाइकिल बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें मोटर साइकिल पर सवार गंम्भीर रूप जख्मी हो गया।
 दुर्घटग्रस्त मोटरसाइकिल से पुलिस को कई पालीथिन में पैक अवैध चुलाई गयी देशी शराब मिली है।शराब डिक्की समेत एक बोरे में भी था। जिसमें कुछ पालिथिन्स दुर्घटना के कारण फुट कर नष्ट हो गए है। मोटरसाइकल का रजिस्ट्रेशन संख्या
बीआर 22 ए एफ 6773 हीरो स्पेलेडर हैं
 भैरोगंज थानाध्यक्ष जयनारायण ने बताया कि घायल की पहचान भैरोगंज बाजार के सुभाष जायसवाल पिता स्वर्गीय विश्वनाथ जायसवाल के रुप मे कि गई हैं। भैरोगंज मे  प्राथमिक उपचार के बाद उसके बेहतर ईलाज के लिए अनुमण्डल अस्पताल बगहा भेजा गया है। मोटरसाइकल और शराब जप्त कर अग्रेतर कारवाही की जा रही है
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
 चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण