नगर में नदी के रास्ते पहुंचे तीस प्रवासीपुलिस अभिरक्षा में अनुमंडलीय अस्पताल में की गई स्क्रीनिंग



नगर में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला नहीं रुक रहा। प्रवासी नदी व रेल पटरियों के रास्ते नगर व पास के गांव के प्रवेश कर रहे हैं। प्रवासियों के नगर सहित आस पास के गांव में आने से लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह नदी के रास्ते लगभग तीस प्रवासी मजदूर नगर में प्रवेश किए। हालाकि इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को मिली। जिस पर नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी प्रवासी मजदूरों को अपने अभिरक्षा में ले लिया। नगर थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने बताया सभी तीसो प्रवासी को पुलिस देख रेख में अनुमंडलीय अस्पताल में स्क्रीनिंग  गई और सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। वही दूसरी ओर प्रखंड बगहा दो में भी दो दिनों के अंदर दो दर्जन प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं। प्रखंड के बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया की सभी को प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए करंताईन सेन्टर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि करांताइन सेन्टर में रखे गए सभी लोगो का नियमित स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिए गए हैं। आय दिन लोग अन्य राज्यों से पैदल, साइकिल, एंबुलेंस , नाव आदि से आ रहें है। ऐसे में बार्डर सील का कोई मतलब नजर नही आ रहा है।  सीमा सील कर दी गई है।  पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद लोग अन्य प्रान्तों लगातार आ रहें है। अगर स्तिथी ऐसी रही तो कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर पूरे अनुमंडल को महामारी की चपेट में ला सकता है। बार्डर पर तैनात पुलिस अगर ध्यान दे तो ऐसा मामला नहीं आ सकता है। मामले में नगर थानाध्यक्ष भगतलाल मंडल ने बताया हमारी पुलिस सभी जगह तैनात है। जैसे ही कोई आ रहा है। अभिरक्षा में लेकर जांच कराने के साथ उनको कोरन्टाइन 14 दिनो के लिए कर दिया जा रहा है।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण