मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में कोविड -19 से बचाव का तरीका खुद को साफ-सुथरा व सुरक्षित रखना है। सुरक्षित दूरी, सफाई और मास्क इसके बचाव के साधन है। हालांकि अधिकांश लोग इसका पालन कर रहे हैं पर कई ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास मास्क नहीं है। गुरुवार को पुलिस के जवानों ने बाजार आये लोगों के बीच शर्मा चौक के समीप मास्क का वितरण किया। साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने की सलाह दी ।
बाजार आये लोगों के बीच मास्क बांट रहे जवानों ने काफी हर्ष देखा गया । यातयात प्रभारी श्रीकांत राय ने कहा कि 150 लोगों के बीच आज मास्क का वितरण किया गया है । साथ ही
सुरक्षित दूरी का महत्व भी इन्हें समझाया गया । मौके पर हवलदार अर्जुन दास , सिपाही संजय कुमार, गुड्डू चौधरी, विपिन कुमार राजा, सहजाद आलम, प्रदीप कुमार व धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे ।
~~~~~~~~~
रिपोर्ट मुकेश कुमार/ सिंहेश्वर मधेपुरा