अवैध वसूली पर ग्रामीणों ने जताया रोष, किया विरोध प्रदर्शन


 मधुबनी प्रखंड अंतर्गत मधुआ पंचायत के एक जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा लोगो अंत्योदय कार्डधारियों से जबरन अधिक पैसा वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बिरोध में कार्डधारियों द्वारा बिरोध प्रदर्शन किया गया। एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर कार्यवाई की मांग की गई हैं। अंत्योदय कार्डधारी लक्ष्मण बिन, मुन्ना वर्मा,मु0 सियासनी देवी, नगीना बिन, तेतरी देवी,श्रीराम बिन, विश्वनाथ बिन बाढ़ बिन, शिवपूजन बिन आदि ने बताया कि, हम सभी अंत्योदय राशन कार्डधारी है। सरकार के द्वारा 91 रुपये में 35 किलो अनाज देने का प्रावधान है। जबकि डीलर भोला ठाकुर द्वारा जबरजस्ती 100 लेकर राशन दिया जा रहा है। कार्डधारियों ने बताया कि, जब कोटेदार से अधिक रुपया पर आपत्ति जताया गया तो, उनके द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि हम 100 रुपया ही लेंगे। जिसको जहाँ जाना है जाय। कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ेगा। इस संबंध में बीडीओ बिनय कुमार सिंह ने बताया कि, आवेदन आया है जांच की जा रही हैं। गड़बड़ी पर कार्यवाई की जाएगी।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा पश्चिम चंपारण