शिक्षक के निधन पर शोक की लहर


बगहा। बगहा दो प्रखंड के सेवा निवृत शिक्षक जगरनाथ राम के निधन पर शिक्षक समाज में शोक की लहर है।
 वे कुछ दिन से बीमार चल रहे थें। उनके पुत्र  सुभाष राम  जो म.वि. बोरवल में प्रखंड शिक्षक हैं ने दूरभाष पर ये सूचना दी है। शिक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि वे उस लोकप्रिय, अति सहज, सक्रिय और सामाजिक शिक्षक श्री जगरनाथ राम जी को बचपन से लागातार अब तक बगहा अनुमंडल ग्राउण्ड के मुख्य मंच पर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा बांधते और झंडोत्तोलन हेतु उसकी डोर अनुमंडल पदाधिकारी के हाथों में थमाते देखते हुए ब डे हुए हैं। उनका कहना है कि मैं समझता हूं कि दसको से उनके हाथों झंडोत्तोलन हेतु सजता वह मंच भी आज सुना और उदास हो गया।
*सफेद स्वेत वस्त्रों में नेहरू टोपी के साथ मंच से सदैव उनका वह मुस्कुराता हुआ चेहरा मेरी आंखों में अब भी वैसे हीं चमक रहा है। उनकी उज्ज्वल स्मृति सदैव हमारे हृदय में जीवित रहेगी। बी.आर.सी. एवं शिक्षक परिवार बगहा-2 की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आत्मा के शान्ति हेतु प्रार्थना की गई।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण