गम्हरिया में व्यपार संघ की ओर से हुआ राशन वितरण


गम्हरिया प्रखण्ड मुख्यालय में व्यपार संघ की तरफ से विभिन्न जगहो पर मुफ्त राशन का वितरण किया गया।राशन में दाल,चावल,आटा,आलू,तेल,
प्याज,नमक,मसाला आदि पेकिंग थे। यह राशन लगभग 100 घरो में बाटा गया ।व्यपार संघ के अध्यक्ष मनोहर भगत बताये कि करोना वायरस एक महामारी जिससे लोगों को घर से निकलने मे परेशानी होती हैं । बहुत ऐसे भी परिवार जो आर्थिक रुप से काॅफी कमजोर है।ऐसे परिवार को व्यपार संघ गम्हरिया की और से निशुल्क राशन का वितरण किया जाएगा।एंव उपाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा अगर कोई निसहाय व्यक्ति है तो हमारे व्यपार संघ की और से मदद मिलेगी और हम कोशिश करेंगे की कोई भी लाचार एंव निसहाय व्यक्ति राहत राशन सामग्री से वंचित न हो इसी मौके पर व्यपार संघ के सदस्य संबोध साह,सुजीत कुमार,राजा भगत,अक्षय कुमार,प्रकाश कुमार सुन्दर कुमार प्रभात कुमार सोमदेव कुमार एंव अन्य लोग मौजूद थे
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
विकाश कुमार/ गम्हरिया