जमीन विवाद में मारपीट में एक लड़की घायल A girl was injured in a fight between two parties over a land

 मधेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भर्राही ओपी के बिरैली बाजार वार्ड नंबर 5 में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक लडकी घायल हो गई। 


जानकारी के अनुसार मधेपुरा थाना के भर्राही ओपी क्षेत्र के बिरैली बाजार वार्ड नंबर 5 निवासी शिवनारायण मेहता और दीपनारायण मेहता के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें शिवनारायण मेहता की 17 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी घायल हो गई। इस बाबत घायल सोनी कुमारी के पिता शिवनारायण मेहता ने बताया की करीब साल भर से दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। हम मजदूरी करने घर से बाहर गए थे। घर में पुतोह और बेटी थी। जमीन को लेकर बाता बाती में दुसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर सोनी कुमारी को घायल कर दिया। लड़की को इलाज के लिए जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती कराया। जहां घायल का इलाज चल रहा है।