आज जिला मधेपुरा विधानसभा सिंहेश्वर के निशिहर पुर में कार्यकर्ता मिटिंग कर 24 दिसम्बर 2023 को होने वाला वंचित शोषित जागरण बिशाल रैली को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को गांव गांव जाकर जागरुकता अभियान चलाने के लिए विचार विमर्श किया गया।।। मौके पर उपस्थित उदय नारायण राजभर जी प्रदेश अध्यक्ष बिहार, अंजली राजभर प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच बिहार, प्रदेश प्रवक्ता शशि कुमार भारती उर्फ़ मुन्ना मण्डल, जिला सलाहकार शिव नारायण मण्डल, जिला मिडिया प्रभारी रोनित कुमार, सुर्य नारायण मण्डल, कार्तिक वर्मा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।