बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार जल्द ही जेडीयू में एंट्री कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक होली के बाद उनके सक्रिय राजनीति में आने की संभावना है। बस नीतीश कुमार की हरी झंडी का इंतजार है।
सूत्रों ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से निशांत कुमार के राजनीति में आने की मांग लगातार बढ़ रही है। ज्ञात हो कि पिछले साल से ही जेडीयू में निशांत का नाम चर्चा में है। जेडीयू कार्यकर्ता उन्हें पार्टी में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
हाल ही में निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार के साथ स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने उनके गृहनगर बख्तियारपुर गए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पिता ने अच्छा काम किया है, उन्हें जरूर वोट दें और दोबारा मुख्यमंत्री बनाएं। यह उनकी पार्टी के साथ-साथ बिहार की जनता से सार्वजनिक अपील थी। इससे पहले वे आखिरी बार वर्ष 2015 में अपने पिता नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए थे.
निशांत कुमार के बयान पर जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने उनके राजनीति में आने के कुछ संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि हम उनके (निशांत के) बयान का स्वागत करते हैं. उन्हें मौजूदा सरकार की अच्छी समझ है. निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे प्रगतिशील सोच वाले युवाओं का राजनीति में स्वागत है, सही समय पर फैसला लिया जाएगा. हालांकि जदयू ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि पार्टी के एक नेता ने यह जरूर कहा कि अभी बहुत देर नहीं हुई है. हमें भविष्य के लिए निशांत कुमार को जदयू में लाने की जरूरत है. जिसके बाद निशांत कुमार के जदयू में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं.