DM कार्यालय में लगी भीषण आग सारे कागजात जलकर हुए खाक

अररिया से राजेश कुमार रमन की रिपोर्ट

अररिया जिला की सबसे बड़ी खबर DM कार्यालय में लगी भीषण आग सारे कागजात सारे डाक्यूमेंट्स पेपर जलकर हो गए खाक हमारे संवाददाता राजेश कुमार रमन की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि डीएम कार्यालय में शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई जिससे ऑफिस में उपस्थित सारे डाक्यूमेंट्स कागजात जल गए, बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। यह तकरीबन रात के 2:30 बजे के आसपास लगी वहां के उपस्थित लोगों ने कार्यालय से निकलते हुए धुएं से महसूस किया कि किसी प्रकार की आग की घटना लग रही है ।आग की लपटें तेजी से बढ़ती चली जा रही थी उसी वक्त वहां उपस्थित लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की लेकिन इसके लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा लगातार फायर ब्रिगेड ने कई घंटों तक मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से अररिया के डीएम कार्यालय में लगी। किसी जान माल की क्षति का कोई खबर नहीं है बस सारे कागजात एलईडी और उपस्थित ऑफिस में सारे चीज जलकर खाक हो गए।