सिंघेश्वर से शंभू कुमार झा की रिपोर्ट
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर स्थान महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस बार भी मेला का आयोजन भव्य तरीके से किया गया है। बताया जा रहा है कि मेला कमेटी का बैठक हो चुका है, जिसमें बहुत सारे महत्वाकांक्षी व्यक्ति शामिल हैं और अब मेला का आयोजन भव्य तरीके से होगा । इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है ,मंदिर परिसर के चारों ओर खास निगरानी रखी जा रही है , तथा मेला ग्राउंड को हर ओर से सफाई करवा कर मेले में आने वाले विभिन्न तरीके के खेलकूद मनोरंजक चीजें आने लगी है । बहुत जल्द आप सभी के सामने यह मेला महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर देखने को मिलेगा। हर साल की भांति इस साल भी मेले का रुप भव्य दिखेगा। बता दें कि सिंघेश्वर आस्थान बाबा भोलेनाथ की नगरी में इस मेले का आयोजन रखा गया है।