अभिनेत्री मधु सिंह की मौत का हत्यारा अभी तक फरार, कलाकारों ने की विशेष मांग




सहरसा से सुदर्शन कुमार की रिपोर्ट

सहरसा जिला के सोनबरसा राज में अभिनेत्री एवं स्टेज शो कलाकार मधु सिंह उर्फ आकृति के मौत का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है जिस स्टेज पर डांस करने के दौरान उसे गोली मारी वह अपराधी अभी तक गिरफ्त में नहीं आया है इसके लिए एसपी साहब ने स्थानीय दरोगा को तत्काल निलंबित भी कर दिया है और दो अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ चल रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।



इसके लिए सहरसा के बहुत सारे कलाकारों ने स्थानीय बैठक की कथा बैठक में विभिन्न बातों को लेकर चर्चा हुई , जिस पर रोक लगनी चाहिए। कलाकारों के लिखित आवेदन में मांग यह थी कि ,आकृति सिंह उर्फ मधु के परिवार को उचित मुआवजा मिले ,उनकी हत्या की उच्च स्तरीय जांच सीबीआई गठित करके किया जाए ,अश्लील गीतों पर पूर्ण पाबंदी हो ,प्रोग्राम में कलाकारों की पूर्ण सुरक्षा का भार आयोजक की हो ,स्टेज के 100 मीटर के भीतर किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र या नशा किए हुए व्यक्ति पर पूर्ण पाबंदी हो, सिर्फ रिकॉर्डिंग कार्यक्रम पर पूर्ण पाबंदी हो जैसे मांगों को लेकर कलाकारों ने सहरसा के स्थानीय जिला परिषद के प्रांगण में कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में एवं अरविंद अकेला के संचालन में बैठक किया गया जिसमें बहुत सारे व्यक्ति जैसे मुकेश मिलन, जितेंद्र कुमार जीतू ,चंचल छैला ,चंदन मिश्रा ,सीके राज ,रंजन ,नीरज ,सोनू ,रंजीत राजा, आनंद बाबा ,माइकल, राज, संतोष साजन, महेश्वरी ,विकास बेदर्दी ,गुलशन ,कृष्णा कुमार दास ,श्याम कुमार दास, राहुल सोनी, अहमद ,सोनू ,रूपेश कुमार, रामचंद्र, मनोज राजा, मनोज कुमार शर्मा, जय कुमार ,रिंकू के श्री ,अजय वाडेकर, अजय ठाकुर ,सुंदर सामंजस्य आदि जैसे सहरसा के कलाकारों ने एक साथ बैठक कर संकल्प लिया और बहुत सारी चीजों की मांग करते हुए कलाकारों को देखा गया।