Top News

26 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


राज जयसवाल की रिपोर्ट




बिहार मे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है अब चौथे चरण और पाँचवे चरण की चुनाव की तैयारीया शुरु हो चुकी है भाजपा के हिन्दुत्व राजनीती के सबसे बड़े चेहरा उप्र के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ 26 अप्रैल को चुनावी जनसभा करने बिहार के दौरे पर आ रहे है सीएम योगी 26 अप्रैल को बिहार के मधुबनी ,मुज्जफरपुर, उजियारपुर और बेगुसराय के दौरे पर आ रहे है योगी अदित्यनाथ दिन मे 4 रैलियो को संबोधित करेगे चौथे और पाँचवे चरण की सीटो पर प्रचार करेगें बिहार मे चौथे और पाँचवे चरण 29 अप्रैल और 6 मई को चुनाव है हम आपको बता दे कि कुछ दिन पहले योगी पर विवास्पद बयान देने के कारण चुनाव आयोग ने योगी पर चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटो की रोक लगाई थी रोक लगने बाद योगी अदित्यनाथ ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी के विवादित परिसर मे बजरंगबली के साथ मौन पर बैठे थे और रामलला के दर्शन पुजा पाठ के बाद देवीपाटन और बनारस के बिश्वनाथ मंदिर मे भी पुजा और पाठ किया ।
और नया पुराने