फुलौत दियरा में चचरी पुल पारकर वोट डालने पहुंचे मतदाता



इमदाद आलम,चौसा मधेपुरा

चौसा दियरा इलाके में जहां एक तरफ कोसो दूर बसे गांव के लोग मतदान केंद्र पर पहुचने के लिए पैदल व जुगाड़ गाड़ी का सहारा लेना पड़ा वही दूसरी तरफ नदी के  कछार में बसे मतदाताओं ने चचरी पुल पार कर मतदान केंद्र पहुंचने के सिलसिला जारी रहा।
 ग्रामीण इलाके के भागलपुर और पूर्णिया सीमा वर्ती क्षेत्र के तिरासी , परबत्ता, अभिया,अरजपुर नवटोलिया, और भगलपुर सिमा क्षेत्र के भटगामा, गरैया,विंटोली, करेलिया झंडापुर सहित दो दर्जन गांव के करीब पांच हजार मतदाताओं ने एक से चार किलोमीटर दूर मतदान केंद्र जाकर वोट डाले।जबकि फुलौत के घघरी नदी पार बसे पिहोरा बासा, बरिखाल,करेल बसा के करीब दो हजार मतदाताओं ने चचरी पुल पारकर कन्या प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या,247 एवं 248 पर मतदान करने पहुंचे थे।वही इस इलाके के ग्रामीण महिला मतदाता ननकी देवी, कौशल्या देवी, अहिल्या देवी ,सावित्री देवी, लालपरी देवी, कवित्री देवी ने बताया कि उन लोगों को नदी धार पार कर बूथ पर आने के लिए मात्र चचरी पुल ही सहारा है। वहीं पुरुष मतदाता रविंद्र मंडल गंगा मंडल जग्गन राम मनोज कुमार, जितेंद्र यादव ने बताया कि वर्षों से उन लोगों ने कई बार पुल निर्माण की मांग करते आ रहे हैं फिर भी उनकी मांगें चुनाव के ही समय में नेताओं द्वारा आश्वासन पर वोट ले लेते हैं इस बार भी उन लोगों को आश्वासन मिला है।