चौसा में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली




इमदाद आलम,चौसा मधेपुरा

मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु चौसा प्रखण्ड परियोजना प्रबंध  भूषण कुमार सिंह के नेतृत्व में जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।इस दौरान बीपीएम  सिंह ने कहा कि इस पर्व में स्वच्छ सरकार चुनने के लिए सभी मतदाता मतदान अवश्य करे।वहीं शत प्रतिशत  मतदान को लेकर आमलोगों को अपील की। जागरुकता  रैली में मुख्य रूप से क्षेत्रीय समन्वयक अजय कुमार ने कहा कि वोट आपका जन्म सिद्घ अधिकार है।इसे नहीं गमायेगे, वे लोग नारे लगाते हुये चौसा मुख्य बाजार का भ्रमण कर वोट डालने,शत प्रतिशत मतदान करने पर बल दिया।कर्मियों ने घर का लज्जा छोड़कर बाहर आओ,मतदान करो अपनी सरकार बनाओ रैली में बच्चो ने "बहेगी  वोट की धारा, यही है लक्ष्य हमारा।नून रोटी खाएंगे, मतदान करने जरूर जाएंगे। छोड़ो अपने सारे काम- पहले चलो करें मतदान, बहकावे में कभी ना आना -सोच समझकर बटन दबाना, जो बांटे दारू साड़ी नोट-उनको कभी न देंगे वोट,घर की देहरी से बाहर आओ, आकर अपना धर्म निभाओ। लज्जा छोड़कर बाहर आओ आकर अपनी सरकार बनाओ।"" आदि का नारे लगाकर लोग को मतदान के बार में जागरूक किया तथा निर्भीक, लोभमुक्त होकर मतदान करने का संकल्प लिया मौके पर सामुदायिक समन्वयक रौशन कुमारी,प्रीति कुमारी,जेआरपी कुमार साजन,बुक कीपर दिनेश पासवान,टॉक्सन कुमार,सीएम भारती कुमारी,अनिता देवी,रीना देवी,शर्मिला देवी,सरिता देवी,नविता कुमारी, रूबी देवी व अन्य सैकड़ो की संख्या में जीविका दीदी मौजूद थी।