Top News

बाइक सवार 2 अपराधियों ने बेगूसराय NH31 पर अंधाधुंध फायरिंग कर 11 निर्दोष लोगों को बनाया निशाना

बेगूसराय में बाइक सवार अपराधी द्वारा NH31 पर कई चौक चौराहों पर अंधाधुंध गोली-बारी की दर्दनाक घटना हुई है। बताया जा रहा है कि इसमें एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई है और कई लोग घायल हैं।
बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मल्हीपुर चौक बीहट से बछवाड़ा तक अनेक लोगो को गोली मार कर किया घायल
मल्हीपुर में- 02
बरौनी थर्मल चौक- 03
बरौनी- 02
तेघड़ा- 02
बछवाड़ा- 02
अब तक कुल 11 लोगों को गोली मारने की सूचना...
 इनमें एक की मौत  हो गई है!
बिहार के नेशनल हाईवे 31 पर एक घंटे तक अपराधी बाइक चलाता रहा और जगह जगह निर्दोषों पर अंधाधुंध फायरिंग करता रहा है और पुलिस कुछ कर नहीं पाया है।
बछबाड़ा से मलहिपुर की 35 किलोमीटर के अंतर्गत कोई भी प्रशासनिक थाना का इमरजेंसी हाइवे सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों का 112 नबंर का गाड़ी नहीं था, इस दुरी के अंदर में पांच थाने का पुलिस की गस्ती नज़र नहीं आई. यह बेगुसराय ज़िला प्रशासन के लिए बहुत बड़ा सवाल है।
आए दिन बेगूसराय में अपराधियों द्वारा तांडव
40 किलोमीटर 40 मिनट का तांडव रास्ते में
 (1)-बछवारा थाना 
(2)-तेघरा थाना
(3)तेघरा डीएसपी हेड क्वार्टर 
(4)-बरौनी थाना 
(5)-फुलवरिया थाना
(6)-जीरोमाइल थाना 
(7)-फटिलाईजर थाना 
(8)- FCI थाना 
(9)-चकिया थाना  
NH-31 घटना के समय ये सभी थाने के क्षेत्र से अपराधी निर्दोष लोगों पर फायरिंग करतें हुए आराम से निकल जा रहें हैं और प्रशासन को कोई खबर तक या कोई भनक भी नहीं लग पाता है।

और नया पुराने